New Delhi, 10 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Monday को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सीईओ राउंटेबल की अध्यक्षता की.
Union Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सीईओ राउंडटेबल में एक डिटेल्ड चर्चा की अध्यक्षता की.”
उन्होंने इस चर्चा को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “हमारी चर्चा का केंद्र नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी इकोसिस्टम, रेगुलेटरी प्रोसेस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना था.”
Union Minister गोयल के अनुसार, इस मीटिंग में India को डेटा-ड्रिवन इनोवेशन और एआई एक्सीलेंस में ग्लोबल नर्व सेंटर बनाने के केंद्र के विजन पर जोर दिया गया.
उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में 2047 तक विकसित India के विजन के तहत फ्यूचर-रेडी, नॉलेज बेस्ड डिजिटल इकोनॉमी बनने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया.
इसी कड़ी में विशाखापत्तनम में पहला गूगल एआई हब बनने जा रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार, यह हब गीगावाट-स्केल कंप्यूट क्षमता, एक नया इंटरनेशनल सब-सी गेटवे और लार्ज स्केल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को एक साथ लाता है. इसके जरिए गूगल अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग टेक्नोलॉजी को India में एंटरप्राइज और यूजर्स तक पहुंजाएगा, जिससे एआई इनोवेशन में तेजी आएगी.
पीएम मोदी के अनुसार, यह मल्टी-फेसटेड निवेश, जिसमें गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है, विकसित India बनाने के विजन के अनुरूप है. यह टेक्नोलॉजी को सभी तक पहुंचाने में एक शक्तिशाली माध्यम होगा. यह ‘सभी के लिए एआई’ सुनिश्चित करेगा, नागरिकों को लेटेस्ट टूल्स देगा, डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देगा और ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर के तौर पर India की स्थिति मजबूत करेगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, 2026-2030 में लगभग 15 अरब डॉलर का यह निवेश India में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. इस निवेश का उद्देश्य एआई-संचालित सेवाओं के विस्तार में तेजी लाना है.
–
एसकेटी/
You may also like

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शातिर अपराधियों को दबोचा

अडानी समूह की वित्तीय स्थिति मजबूत, बाजार में स्थिरता बनी हुई है

'उमर मोहम्मद से लेकर आदिल अहमद तक....' ये थे Delhi Blast के 7 मास्टरमाइंड, जानिए कैसे रची गई खौफनाक साजिश ?

पश्चिम बंगाल: फर्जी कंपनियों के जरिए 317 करोड़ की ठगी, क्रिप्टोकरेंसी में बदले गए 170 करोड़ रुपये!

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, कहा- इलाज का असर हो रहा है




