Patna, 8 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी दल अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं. इस बीच, एनडीए में शामिल जदयू ने Saturday को राजद के शासनकाल की तस्वीरों और उस समय के समाचार पत्रों की कटिंग की एक प्रदर्शनी लगाई है.
Patna में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के Governmentी आवास के बाहर लगाई गई इस प्रदर्शनी में उस दौर से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर पोस्टर भी लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए राजद के शासनकाल में नरसंहार की घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.
एक पोस्टर में लिखा गया है, “वो दौर जब जातीय विद्वेष और बंदूक का शासन था.. भूलेगा नहीं बिहार, वो 118 नरसंहार, जहां इंसानियत रोई थी और सत्ता मुस्कुरा रही थी. नरसंहारों की चीखें आज भी बिहार की मिट्टी में गूंजती हैं. नरसंहार.”
प्रदर्शनी को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू राज की प्रदर्शनी इसलिए लगाई गई है कि तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार में पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी गईं, नामांकन में लालू यादव गए, इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जब लालू यादव रीतलाल यादव के प्रचार करने गए, तो यह साफ है कि लालूवाद का प्रतिनिधित्व कैसे होगा.
उन्होंने कहा, “भूलेगा नहीं बिहार, वह लालूवाद का जंगलराज. उस समय क्या हालात थे? वह लालूवाद का खौफनाक मंजर आज भी याद है.”
उन्होंने कहा कि लफंगे नेताओं के हाथ में सत्ता थी. उस दौर के कई समाचार पत्रों के कतरनों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि उस समय की Chief Minister राबड़ी देवी बोलती थीं कि मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री भ्रष्टाचारी हैं. उस समय उच्च न्यायालय ने कहा था कि रिश्तेदारों को ठेका दिया जाता है.
उन्होंने साफ कहा कि ये वे नहीं बोल रहे हैं, उस समय ये खबर अखबार में छपती थी. उस समय कानून खामोश था. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव मैदान में उतर गए तो बिहार और देश की जनता को उस समय को याद कराना जरूरी था.
–
एमएनपी/एएस
You may also like

दिल वही ले जाएगा, जो सड़क नियम अपनाएगा... दिल्ली पुलिस की इस क्रिएटिविटी का कोई जवाब नहीं

नोएडा: फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Model Sexy Video : इस मॉडल ने एयरपोर्ट पर ही उतारने शुरू किए कपड़े, वीडियो वायरल होने पर बवाल

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

बिहार चुनाव: समस्तीपुर में लावारिस मिलीं वीवीपैट पर्चियां, विपक्ष ने उठाए सवाल




