Next Story
Newszop

सूरजपोल पुलिस : 5 लाख की लूट का मुख्य आरोपी अजहर खान गिरफ्तार

Send Push

उदयपुर, 03 सितम्बर (Indias News): सूरजपोल थाना पुलिस ने 5 लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अजहर खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 3 लाख रुपये की लूटी गई राशि भी बरामद की है.

प्रार्थी ध्रुव जैन, निवासी सर्वऋतु विलास, उदयपुर ने 28 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पैसों की आवश्यकता होने पर उसने अपने मित्र कविश सिंह सोलंकी से 5 लाख रुपये उधार लिए. यह राशि बैग में रखकर वह अपनी महिला मित्र पूजा के साथ कार से रवाना हुआ. फतेह स्कूल के पास पीछे से आई पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला मित्र के सहयोग से उससे मारपीट कर 5 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

रिपोर्ट के आधार पर मामला प्रकरण संख्या 298/2025, धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर जांच शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन और सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर मुख्य आरोपी अजहर पिता ईरशाद खान (36), निवासी खड़क जी का चौक, खॉजीपीर, सूरजपोल, उदयपुर को गुलाब बाग गेट के बाहर से डिटेन कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उससे 3 लाख रुपये बरामद किए हैं, जबकि शेष आरोपियों की तलाश और आगे की जांच जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now