लखीसराय, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत लखीसराय में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में जंगलराज और गुंडाराज की वापसी नहीं होने देंगे. एनडीए ही सुशासन और विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है.
लखीसराय से एनडीए प्रत्याशी और बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है. आज जहां एनडीए है, वहां सुशासन और विकास है. वहीं, जंगल राज और गुंडाराज, यह राजद और कांग्रेस की खानदानी पहचान है. जिन लोगों ने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, आज वह खानदानी माफिया को शागिर्द बनाकर फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Prime Minister मोदी जी के मार्गदर्शन में बिहार आज विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने सड़क, रेल, एयरपोर्ट और वॉटरवे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. योगी ने कहा कि अब बिहार में बनने वाले उत्पाद, चाहे मखाना हो या वेजिटेबल, वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना रहे हैं. किसान और व्यापारी दोनों आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
Chief Minister ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक का दौर बिहार के इतिहास का सबसे काला अध्याय था. उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद ने बिहार की पहचान को धूमिल किया. विकास का पैसा लूट लिया गया, गरीब और नौजवान ठगा गया.
उन्होंने कहा कि एनडीए Government ने बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया, बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए.
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और सीतामढ़ी के धार्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर दोनों बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 6,155 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है, यह काम राजद और कांग्रेस कभी नहीं कर सकती थी.
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में नई रोशनी आई है. उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 4 करोड़ घरों में आवास, 3 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन और 12 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देकर India में रामराज्य की झलक दिखाई गई है.
Chief Minister योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी चारा घोटाला किया, जातीय हिंसा कराई और गरीबों के हक पर डकैती डाली, उन्हें अब जनता पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि अब बिहार एलईडी की दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है, लालटेन के अंधेरे का युग खत्म हो चुका है.
–
डीसीएच/
You may also like

किशोर श्रमिकों की नियुक्ति पर श्रम विभाग की सख्ती, नोएडा की दो कंपनियों को नोटिस जारी

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने स्टेज पर दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश

तेज आर्थिक विकास के लिए सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण महत्वपूर्ण है: एलजी मनोज सिन्हा

दिव्यांगजन अब ऑनलाइन पा सकेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का लाभ

इविवि : दो दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को मिली वित्तीय जागरूकता की सीख




