Next Story
Newszop

यूपी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Send Push

लखनऊ, 7 अगस्त . उत्तर प्रदेश में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में Thursday को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री मौजूद रहे और कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.

उत्तर प्रदेश के समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने के साथ बातचीत में कहा, “कैबिनेट में बहुत अच्छे विषय आए और उन पर बड़ी सार्थक चर्चा हुई. 20 विषयों को लेकर सरकार ने Chief Minister की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में उन्हें अनुमोदित किया, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, गृह विभाग से जुड़े विषय हों, उच्च शिक्षा से संबंधित मामले हों, या माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मुद्दे हों. साथ ही, इसमें महिलाओं और मातृशक्ति से जुड़े विषय भी शामिल हैं, ये सभी बहुत अच्छे और आगे बढ़ाने वाले विषय हैं. इन्हें कैबिनेट ने अनुमोदित किया है.”

अमेरिका की ओर से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब झुकने वाला नहीं है. यह नया भारत है, और हम किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं. कोई भी देश या ताकत हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकती. हम अपने हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं. भारत की जनता के लिए, देश के लिए, और उनके हितों की रक्षा के लिए हमें जो करना होगा, वह हम जरूर करेंगे.”

वहीं, उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा, “वर्ष 2047 के विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश को लेकर चर्चा हुई है. विधानसभा सत्र प्रारंभ होने वाला है, उस पर भी चर्चा की गई है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भी चर्चा हुई और कैबिनेट में कई प्रस्ताव पास किए गए हैं.

दयाशंकर मिश्रा ने कहा, “जहां तक वैश्विक संबंधों की बात है, चाहे अमेरिका हो, इंग्लैंड हो, जापान हो, या जर्मनी, भारत बहुत बड़ा और शक्तिशाली देश है. अगर भारत इन देशों को नकार देगा, तो इन देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी. इसलिए सभी देशों को भारत के साथ अपने संबंध अच्छे रखकर ही चलना पड़ेगा.”

वहीं, उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने के लिए कैबिनेट में चर्चा हुई है. पंचायती राज विभाग को 57,691 गांवों तक घर-घर झंडा पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.”

राजभर ने राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. राजभर ने कहा, “पहले तो राहुल गांधी ये साबित करें कि चुनाव आयोग ने उन्हें फर्जी मतदान कराकर जीत दिला दी.”

पीएम मोदी के बयान का समर्थन देते हुए राजभर ने कहा, “देश का किसान ऐसा है, जो धरती पर रहने वाले हर जीव का पेट भरता है, तो उसके साथ सरकार खड़ी है.”

वीकेयू/डीकेपी

The post यूपी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now