New Delhi, 14 अक्टूबर . कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि Wednesday को पड़ रही है. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Wednesday को कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है और राहुकाल का समय दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. इस तिथि को कोई विशेष पर्व नहीं है. अगर आपको बुध ग्रह से संबंधित दोषों से निवारण पाना है, तो आप Wednesday का व्रत रख सकते हैं.
स्कंद पुराण में उल्लेख मिलता है कि Wednesday के दिन भगवान गजानन महाराज की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से बुद्धि, ज्ञान और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके अलावा, बुध ग्रह संबंधित दोष भी दूर होते हैं.
पौराणिक ग्रंथों में पूजा विधि का उल्लेख मिलता है, जिसके अनुसार Wednesday के दिन गणपति का व्रत शुरू करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ कर एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें, फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) की ओर मुख करके इस आसन पर बैठें. इसके बाद भगवान गणेश को पंचामृत (जल, दूध, दही, शहद, घी) और जल से स्नान कराने के पश्चात सिंदूर और घी का लेप लगाएं. जनेऊ और रोली के बाद कम से कम तीन दूर्वा और पीले, लाल पुष्प अर्पित करने चाहिए. साथ ही बुध देव को हरे रंग के वस्त्र और दाल भी चढ़ानी चाहिए.
लड्डू, हलवा, या मीठी चीजों का भोग लगाने के बाद श्री गणेश और बुध देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. फिर व्रत कथा सुनें और उनकी पूजा करें. इसके बाद श्री गणेश व बुध देव की आरती करनी चाहिए.
पूजन समापन के बाद प्रसाद परिवार में सभी को बांटना चाहिए. गरीबों और ब्राह्मणों को यथाशक्ति दान करना चाहिए. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन, झूठ बोलना, किसी का अपमान करना, बाल या दाढ़ी कटवाना और तेल मालिश करना वर्जित माना गया है. व्रत का उद्यापन 12 व्रतों के बाद किया जाता है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
भगवान बुद्ध की करुणा और शांति की शिक्षाएं कर रही वैश्विक चुनौतियों का समाधान : केशव प्रसाद मौर्य
अडानी को मिल सकती हैं सहारा ग्रुप की 88 कीमती प्रॉपर्टीज, लेकिन SICCL पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; जानें क्या है पूरा मामला
स्वदेशी का जल उठा दीप, अभियान से बदली कुम्हारों की तकदीर
Wi-Fi 8: नई तकनीक जो ब्रॉडबैंड से भी तेज इंटरनेट स्पीड देगी
मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं