New Delhi, 22 अक्टूबर . केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर देशभर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके नेतृत्व, राष्ट्रसेवा, और सहकारिता के क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की.
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा, “केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना है.”
आंध्र प्रदेश के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने अपने संदेश में कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं.”
इस बीच, उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह के अनुशासन, कर्मठता और संगठन-कौशल की प्रशंसा की.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अनुशासन, कर्मठता और संगठन-कौशल के अद्भुत समन्वय, लोकप्रिय जननेता और देश की आंतरिक सुरक्षा के शिल्पी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर यश की प्राप्ति हो. आपका राष्ट्रसेवा और सहकारिता का पथ और भी जनकल्याणकारी बने, यही मंगलकामना है.”
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपने संदेश में अमित शाह के नेतृत्व और योगदान को अनुकरणीय बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की असंख्य शुभकामनाएं. आपकी असाधारण दृढ़ इच्छाशक्ति और देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति आपका समर्पण अनुकरणीय है.”
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, “आपके (अमित शाह) अडिग नेतृत्व में देश, नक्सलवाद के प्रभाव को निर्णायक रूप से समाप्त होते देख रहा है और अनुच्छेद 370 के ऐतिहासिक निरसन से अखंड India की भावना को भी हम सभी देशवासियों ने साकार होते देखा है. एक कुशल संगठन शिल्पी के रूप में, आपके प्रयासों ने भारतीय राजनीति में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आपका दूरदर्शी मार्गदर्शन और कार्यकर्ता प्रिय स्वभाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. आपके नेतृत्व में राष्ट्र की सुरक्षा और सहकारिता क्षेत्र निरंतर सशक्त हो.”
इस दौरान, दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी सार्वजनिक जीवन के लिए ईश्वर से कामना की.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी गृह मंत्री अमित शाह के योगदान को रेखांकित किया.
पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “सहकारिता से समृद्धि संकल्पना को साकार करने वाले और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ कर कश्मीर समेत विकास से वंचित क्षेत्रों को प्रगति की मुख्य धारा से जोड़ने वाले कुशल प्रशासक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. बाबा केदार से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.”
–
डीसीएच/
You may also like
ट्रंप ने H-1B की फीस बढ़ाकर भारतीय छात्रों को दिया 'गिफ्ट', यहां समझें कैसे अब US में भर-भरकर मिलेगी जॉब
जीवन में खेलों के प्रति जुनून और अनुशासन विकसित करें: एलजी कविंदर गुप्ता –
दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की स्टैनफोर्ड सूची में भारतीय डॉक्टरों का शामिल होना गर्व की बात: पीयूष गोयल –
तृणमूल ने प्राकृतिक आपदा के बाद पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी न करने पर केंद्र पर साधा निशाना
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील