New Delhi, 21 अक्टूबर . नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के केशव नगर थाना क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक महिला का शव मुनक नहर में पाया गया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. Police भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, नहर में छठ पूजा की सुविधा के लिए सफाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान सफाई कर्मियों ने पानी के अंदर महिला का शव देखा और तुरंत Police को सूचित किया.
महिला की उम्र लगभग 30 साल के आसपास बताई जा रही है. शव पर कोई आघात या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और महिला पूरे कपड़े पहने हुई थी.
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला नहर में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई या यह किसी आपराधिक घटना का परिणाम है. Police ने शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
केशव नगर थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की प्राथमिक जांच की जा रही है. आसपास के थानों में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. Police की प्राथमिकता फिलहाल महिला की पहचान करना है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
मुनक नहर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से गुजरने वाली प्रमुख नहरों में से एक है. छठ पूजा के लिए यहां की सफाई की जा रही थी ताकि नहर के पानी में पूजा की व्यवस्था की जा सके. इस दौरान महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. Police ने नहर के आसपास के क्षेत्रों में गहन निगरानी और जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोग भी घटना को लेकर चिंतित हैं. Police ने आसपास के लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों या किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत थाने को दें, ताकि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ सके.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
शाहरुख के 'मन्नत' से भी महंगी है इस एक्ट्रेस की सगाई की अंगूठी, 9 हाथों में सज रहीं ₹5070000000 की डायमंड रिंग्स
सर्बियाई संसद के बाहर गोलीबारी, राष्ट्रपति ने बताया आतंकी हमला
RSS के पथ संचलन में हिस्सा लेना कुक को पड़ा भारी, कर्नाटक सरकार ने नौकरी से निकाला
एक वक्त खाना..18 घंटे काम और कब्रिस्तान में आसरा, चूड़ियों के बोझ तले कुचला जा रहा बचपन, 7 बच्चों की आपबीती
तेजस्वी यादव का विजन स्पष्ट, नीतीश सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही : सर्वजीत कुमार