नई दिल्ली, 24 मई . आयुर्वेद में भोजन के बाद पानी पीने को जहर के समान बताया गया है, बचपन से हम सभी इस बात को सुनते आए हैं. लेकिन हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति ऐसा कहती है तो क्यों आइए ये जानने का प्रयास करते हैं.
“अजीर्णे भेषजं वारि, जीर्णे वारि बलप्रदम. भोजने चाऽमृतम् वारि, भोजनान्तें विषप्रदम..” इस श्लोक के अनुसार अपच की स्थिति में जल ग्रहण करना औषधि के समान और भोजन पचने के बाद जल ग्रहण करना बल प्रदान करता है. वहीं, भोजन के बीच में घूंट भर पानी पीना अमृत के समान, जबकि भोजन के बाद पानी पीना जहर की भांति होता है.
अगर इसके पीछे का विज्ञान की बात करें तो हमारे पेट में नाभि की बाईं ओर एक थैली नुमा छोटा सा अंग होता है, जिसे जठर कहते हैं. इसे हम आमाशय भी कहते हैं. इसमें भोजन के पचने की प्रक्रिया होती है. इसमें एक अग्नि होती है, जब हमें भूख लगती है, तो यह अग्नि ही हमें संकेत देती है कि शरीर को ऊर्जा की जरूरत है. हमारे बुजुर्ग और पुराने लोग इसे जठराग्नि भी बुलाते हैं.
भूख में अगर भोजन किया जाए तो काफी मीठा लगता है और वह आसानी से पच भी जाता है. वहीं, जठर की अग्नि भोजन करने के एक घंटे बाद तक प्रदीप्त होती है. जठराग्नि अपनी प्रक्रिया में भोजन से प्राप्त आहार रस को हमारे शरीर के विभिन्न अंगों तक भेजता है. जबकि, भोजन के बाद पानी पीना जठराग्नि को बुझाने का कारण बनता है.
व्यवहारिक जीवन में भी देखें तो आग में पानी डालने से वह बुझ जाता है, ठीक इसी तरह भोजन करने के बाद पानी पीने से जठराग्नि बुझ जाती है, जिसके चलते भोजन पचने की प्रक्रिया रुक जाती है. जब भोजन अपने नियत एक घंटे में नहीं पच पाएगा तो वह वहां पर रुका रहेगा और खराब होगा. इसके बाद अपचा भोजन शरीर में गैस की समस्या और दुर्गंध का कारक बनेगा.
यही कारण है कि आयुर्वेद में भोजन करने के बाद पानी पीने को जहर के समान माना गया है.
–
एससीएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी के साथ-साथ भारी वर्षा की संभावना:मौसम विभाग
India's Test Team Squad For England Tour : इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह, जानिए सभी के नाम और पूरा शेड्यूल
इस वीकेंड पार्टनर के साथ जयपुर की इन 5 खूबसूरत जगहों को जरूर करे एक्सप्लोर, जहां फोटोशूट और रील बनाना होगा बहुत मजेदार
Satvik Recipes : बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये 5 स्वादिष्ट सब्जियां, ज़ायका बढ़ाने के लिए मिलाएं ये 4 खास मसाले
Jokes: एक लड़की साधु के पास गई और बोली, महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं कि मैं कितनी सुंदर हूं, पढ़ें आगे..