Next Story
Newszop

सिवान में अपराधियों ने प्राइवेट एंबुलेंस संचालक को मारी गोली

Send Push

सिवान, 19 जुलाई . बिहार के सिवान में Friday रात सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट के पास अपराधियों ने प्राइवेट एंबुलेंस संचालक (प्रदीप कुमार) को गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें सिवान के सदर अस्पताल में लाया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया.

यह घटना करीब रात 11:00 बजे की बताई जा रही है. जब प्राइवेट एंबुलेंस संचालक प्रदीप सदर अस्पताल के पास मौजूद थे, तभी अचानक अपराधी आकर फायरिंग करने लगे, जहां घटनास्थल पर मौजूद प्रदीप को दो गोली लग गईं.

बता दें, प्रदीप कुमार भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कमल किशोर के पुत्र हैं. परिजनों के मुताबिक प्रदीप ने पहले ही जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन किया था.

घटना की सूचना मिलते ही सिवान जिले के एसपी मनोज तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने बताया, “प्राइवेट एंबुलेंस संचालक से किसी का पहले से विवाद चल रहा था. अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम की ओर से गहन जांच की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

बिहार में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की ये दूसरी वारदात है. 17 जुलाई को ही बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाजरत कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज चौंकाने वाला था. इसमें अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुस, गोलियां चला फरार होते दिखे थे. मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ बादशाह के तौर पर हुई थी.

वीकेयू/केआर

The post सिवान में अपराधियों ने प्राइवेट एंबुलेंस संचालक को मारी गोली first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now