भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर . टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल ने Odisha के उत्कृष्ट खेल बुनियादी ढांचे की सराहना की है. उन्होंने 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 में India की पदक संभावनाओं को लेकर उम्मीद जताई है.
Odisha की राजधानी भुवनेश्वर 11-15 अक्टूबर के बीच आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है.
‘पद्म श्री’ और ‘खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित इस ओलंपियन ने चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर कहा, “Odisha में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमने यहां आखिरी बड़ा टूर्नामेंट साल 2019 में खेला था. भुवनेश्वर में एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी करना वाकई खास है. India प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहा है. हमने पिछली बार पुरुष और महिला दोनों टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे. इस साल, हमारा लक्ष्य उन पदकों का रंग बदलना है.”
आईटीटीएफ के एथलीट आयोग के सह-अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ की एथलीट समिति के उपाध्यक्ष शरत कमल ने India की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर कहा, “हमारे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. मानव ठक्कर वर्तमान में पुरुष एकल में विश्व में 39वें नंबर पर हैं, जबकि हमारी युगल और मिश्रित युगल टीमें दुनिया की शीर्ष 10 टीमों में शामिल हैं. घरेलू समर्थन और परिस्थितियों के साथ, भारतीय दल के पास अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पूरा मौका है.”
Odisha के खेल दृष्टिकोण और बुनियादी ढांचे की तारीफ करते हुए, इस दिग्गज पैडलर ने कहा, “यहां का आयोजन विश्वस्तरीय है. मैं इस स्टेडियम में पहली बार आया हूं. पूरा खेल परिसर अद्भुत है. Odisha में कई खेलों में प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंटों की मेजबानी करने की क्षमता है. मुझे विश्वास है कि भविष्य में जब India बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करेगा, तो यह राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”
टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप न केवल प्रतिष्ठित महाद्वीपीय स्तर की प्रतिस्पर्धा है, बल्कि 2026 आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप का क्वालीफायर भी होगा. पुरुष और महिला दोनों वर्गों में शीर्ष 13 टीमें सीधे विश्व चैंपियनशिप में प्रवेश करेंगी.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत