Lucknow, 2 अक्टूबर . विजयादशमी के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रावण दहन का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया. गाजियाबाद, मुरादाबाद और फर्रुखाबाद में हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया, जहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन कर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया.
गाजियाबाद में विजयादशमी के अवसर पर 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भव्य तरीके से किया गया. इस आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने जय श्रीराम के नारों और आतिशबाजी के बीच उत्सव का आनंद लिया. बच्चों और महिलाओं की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए.
प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे, जिसमें Police बल की तैनाती और आयोजकों द्वारा विशेष व्यवस्थाएं शामिल थीं. किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ.
फर्रुखाबाद में विजयादशमी के अवसर पर बढ़पुर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर 55 फीट ऊंचे रावण, 50 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया. श्री रामलीला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन हुआ, जिसका निर्देशन मटरलाल दुबे ने किया. हजारों की संख्या में लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने.
डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण दहन की शुरुआत की. आतिशबाजी का शानदार नजारा लगभग एक घंटे तक देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Police को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर Police अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने स्वयं कमान संभाली. रावण दहन के बाद पुतले की राख और लकड़ी ले जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. लोगों का मानना है कि इसे घर में रखने से विद्या और धन की प्राप्ति होती है.
मुरादाबाद के कटघर इलाके में लाजपतनगर रामलीला कमेटी द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल, जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह और मेयर विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए और उत्सव का आनंद लिया.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट
सिंधिया ने दशहरे पर किया पवित्र शमी के पौधे का पूजन, तलवार से स्पर्श करते ही पत्तियों को लूटने दौड़े लोग
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: एक अनकही कहानी