नोएडा, 8 नवंबर . नोएडा Police ने साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले बैंक खातों की सप्लाई चेन को तोड़ते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. थाना फेस-3 Police ने सेक्टर 66 की ग्रीन बेल्ट के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर बैंक खाते खुलवाते और उन्हें साइबर अपराधियों को ऊंचे दामों पर बेचते थे.
इन खातों का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, सट्टेबाजी और कई साइबर अपराधों में किया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान Police के अनुसार वरुण प्रताप सिंह (35), सार्थक गुप्ता (20), अर्थव दीक्षित (19) और मोनू यादव (25) के रूप में हुई है. सभी आरोपी जनपद मैनपुरी के रहने वाले हैं. विभिन्न मामलों के संबंध में इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Police ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 7 डेबिट कार्ड, एक चेक बुक और सफेद रंग की बलेनो कार बरामद की है. Police के मुताबिक जांच में सामने आया कि यह लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाते थे. मोनू यादव इस पूरे नेटवर्क में सप्लायर की भूमिका निभाता था. एक खाते की पूरी किट चेकबुक, डेबिट कार्ड और सिम कार्ड गरीब या अनजान लोगों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर तैयार कर ली जाती, उसके बाद यह खाते साइबर अपराधियों को बेचे जाते.
जानकारी के मुताबिक एक खाते के लिए करीब 60,000 रुपए तय होते थे. साइबर गिरोह इन खातों में रोजाना ट्रांजैक्शन करता था और बदले में सप्लायरों को 50,000 रुपए प्रतिदिन तक दिया जाता था. कई खातों की लिमिट 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक रखी जाती थी, ताकि बड़े लेनदेन आसानी से हो सकें.
Police पूछताछ में पता चला है कि ये खाते डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड और सट्टा से होने वाली कमाई को रिसीव करने के लिए उपयोग किए जाते थे. इसी उद्देश्य से कोटक बैंक में खोला गया एक करेंट अकाउंट प्रतिदिन एक करोड़ रुपए की लिमिट के साथ चलाया जा रहा था.
Police के मुताबिक, आरोपी बेहद तकनीक-सावधान थे. ये लोग व्हाट्सऐप वॉयस कॉल और डिस्पियरिंग चैट्स का इस्तेमाल करते थे ताकि सबूत न छोड़े जाएं. मोनू यादव के फोन से पहले बेचे गए तीन अन्य खातों की जानकारी भी मिली है, जिनकी जांच जारी है. Police अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और इस बात की जांच कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क और किन राज्यों तक फैला हुआ है.
Police अधिकारियों ने कहा कि नोएडा क्षेत्र में साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और जल्द अन्य गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं. नागरिकों को भी ऐसे किसी संदिग्ध गतिविधि, फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट या संदिग्ध खातों में पैसे भेजने से बचने की सलाह दी गई है.
–
पीकेटी/एएसएच
You may also like

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में

अमेरिका और रूस में परमाणु हथियारों की नई रेस! लावरोव बोले- पुतिन के आदेश के बाद न्यूक्लियर टेस्ट पर काम शुरू

घाटशिला उपचुनाव : त्रिकोणीय मुकाबले में हेमंत और कल्पना की जोड़ी को टक्कर दे रही भाजपा और जेएलकेएम

सालों पुरानीˈ बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिन में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था﹒

उत्तराखंड में सुबह शाम ठंड, दिन में गर्मी कर रही परेशान, क्यों पहाड़ पर ऐसा हो रहा मौसम?




