New Delhi, 7 सितंबर . भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी में Sunday को ‘गर्व से स्वदेशी’ थीम पर फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने फिटनेस और आत्मनिर्भरता को लेकर लोगों को प्रेरित किया.
मनसुख मांडविया ने से कहा, “गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं. इसी स्वदेश के लिए हमें फिट रहना बहुत जरूरी है. मुझे खुशी है कि दिल्ली में 50 से अधिक सांसद संडे ऑन साइकिल का संदेश दे रहे हैं.”
इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के सहयोग से ‘गर्व से स्वदेशी’ स्टॉल का दौरा किया. उन्होंने कहा, “हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी चीजों का उपयोग करना चाहिए. हमें अपने जीवन में स्वदेशी चीजों को अपनाना होगा.”
Union Minister रक्षा खडसे ने कहा, “पिछले एक साल से हम युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि अगर दूरी कम है, तो हम ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करें. आज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा साइकिल के इस्तेमााल की जरूरत है. हमें बदलाव भी नजर आने लगा है.”
बस्तर से सांसद महेश कश्यप ने कहा, “पीएम मोदी देश के युवाओं को खेल के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया है. मैं बस्तर से आता हूं. वहां भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि Prime Minister खेलों और हमारे युवाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं.”
भारत को रेसलिंग में ओलंपिक पदक जिता चुकीं साक्षी मलिक ने कहा, “मैं हमेशा ही सभी को फिट रहने का संदेश देती रही हूं, चाहे आप किसी भी खेल को चनें. मुझे फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल मूवमेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी है.”
द्रोणाचार्य अवॉर्डी बॉक्सर जयदेव बिष्ट ने कहा, “आजकल फिटनेस का ट्रेंड चल रहा है. ये बेहद अच्छी मुहिम है. इस मूवमेंट से लोगों में जागरुकता आई है.”
रेलवे के बॉडी बिल्डिंग कोच शिव कुमार ने कहा, “देश के लोगों को फिट बनने के लिए जागरुक किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी भी इस मुहिम में शामिल हुए हैं.”
–
आरएसजी
You may also like
पार्श्व बालासन तनाव और थकान से राहत में कारगर, जानें योगासन का सही तरीका
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर : दीपावली से पहले खाद्य विभाग एक्शन में, 8 नमूने लिए गए, 180 किलोग्राम से अधिक मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों दिग्गजों के लिए नया प्लान आया सामने
10 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से