Mumbai , 24 जुलाई . गायिका तुलसी कुमार का नया गाना ‘मां’ Thursday को रिलीज हो गया. गाने को संगीत पायल देव ने दिया है, जो ‘तुम ही आना’ और ‘गेंदा फूल’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जानी जाती हैं.
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया, “शक्ति, कोमल हृदय और गहरे प्रेम को समर्पित सॉन्ग ‘मां’ आउट.”
गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. वहीं, इसको निर्देशित रंजू वर्गीज ने किया है. गाने में अभिनेत्री जरीना वहाब और तुलसी कुमार हैं.
तुलसी ने इस गाने में संवेदनशीलता और शक्ति का प्रदर्शन किया है. वहीं, कोरियोग्राफी ने गाने को और भी ज्यादा शानदार बना दिया है. वीडियो में मां और बेटी के बीच के प्यार को दर्शाया गया है.
तुलसी ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. एक बेटी और एक मां होने के नाते, मैंने इसके हर बोल को महसूस किया. इसकी कोरियोग्राफी मेरे लिए कुछ नए तरीके की थी, गाने को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि हर शब्द को व्यक्त किया जा सके. मुझे रंजू और कादंबरी का निर्देशन बेहद पसंद आया. इसे प्रस्तुत करते समय भी, मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं वह सबकुछ बता रही हूं, जो मैं लोगों से नहीं कह सकती.”
‘मां’ अब सभी प्लेटफॉर्म और टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग कर रहा है.
इससे पहले, तुलसी कुमार ने संगीतकार मनन भारद्वाज के साथ मिलकर अपना रोमांटिक गाना, ‘भीगने दे’ बनाया था.
इस गाने में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल मुख्य भूमिका में थे, गाने के बोल मनन भारद्वाज ने लिखे थे. वहीं, इसे आरिफ खान ने निर्देशित किया था.
–
एनएस/एबीएम
The post तुलसी कुमार का सॉन्ग ‘मां’ रिलीज, मां-बेटी के जज्बातों का दिखा खूबसूरत संगम appeared first on indias news.
You may also like
ग़ज़ा में हवाई मार्ग से मदद पहुंचाने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
प्रेमी ˏ की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका, दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, चीखों से गूंजा मंडप
2 ˏ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
पाकिस्तानी ड्रामों पर प्रतिबंध: सुल्ताना सिद्दीकी की कहानी
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़