Next Story
Newszop

गुरुग्राम में जलभराव से हुई मौतों पर अनिल विज ने जताया दुख

Send Push

गुरुग्राम, 12 जुलाई . हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में जलभराव के कारण 8-9 लोगों की मौत को बेहद दुखद बताया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह स्थिति शहर की पुरानी योजना और अव्यवस्था के कारण हुई है.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गुरुग्राम शहर बसाया गया, तब कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन उस समय नालियों और सड़कों की सही योजना नहीं बनाई गई. अब शहर बनने के बाद उसे तोड़कर सुधार करना आसान नहीं है, फिर भी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 10 साल में सुधार करने की कोशिश की. ये मौतें बहुत दुखद हैं और हमारी सरकार इसे गंभीरता से लेकर सुधार के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस एक्स पोस्ट पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को गरीब किसानों से पैसा लेकर अरबपतियों की जेब भरने वाला बताया था. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह राहुल गांधी के समय की बात नहीं है, जब उनकी सरकार में एक रुपए भेजने पर सिर्फ 15 पैसे लोगों तक पहुंचते थे और 85 पैसे सिस्टम खा जाता था.

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब किसान निधि, पेंशन और अन्य योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पैसा सीधे खाते में जाता है, तो यह किसी की तिजोरी में कैसे जा सकता है?

इसके अलावा, विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें खड़गे ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने 16 बार युद्धविराम की बात की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. विज ने कहा कि खड़गे को न अपने देश पर भरोसा है, न ही अपने प्रधानमंत्री पर.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खड़गे भले ही भारत के प्रधानमंत्री की बात न मानें, लेकिन पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री की बात पर तो भरोसा कर लें, क्योंकि उन्होंने साफ कहा है कि ट्रंप ने मध्यस्थता की कोई बात नहीं की. अनिल विज ने खड़गे के बयान को आधारहीन करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है, जो बिना तथ्यों के आरोप लगाती है.

एसएचके/पीएसके

The post गुरुग्राम में जलभराव से हुई मौतों पर अनिल विज ने जताया दुख first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now