New Delhi, 7 अक्टूबर . महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर Tuesday को Prime Minister Narendra Modi ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है. सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे.“
Prime Minister Narendra Modi ने 1 मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती है. हम सभी जानते हैं कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के एक मजबूत आधार हैं. उन्होंने हमें भगवान राम की अवतार कथाओं को विस्तार से प्रचारित किया. महर्षि वाल्मीकि ने मानवता को रामायण जैसा ग्रंथ प्रदान किया. रामायण का यह प्रवाह भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों से परिपूर्ण है. भगवान राम ने सेवा, समरसता और करुणा के साथ सभी को गले लगाया. यही कारण है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में माता शबरी और निषाद राज जैसे पात्रों के साथ भगवान राम की कथा पूर्ण होती है. जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, तब महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिर भी बनाए गए.
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा आग्रह है कि जब आप अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएं, तो महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिरों के दर्शन अवश्य करें.
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने social media पोस्ट में लिखा, “रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर नमन. महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया. आपकी कालजयी रचना सदैव मानवता, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी.”
Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “महाकाव्य रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी दिव्य शिक्षाएं एवं आदर्श जीवन मूल्य समाज में सदैव न्याय, सद्भाव और मानवता के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे.“
–
डीकेएम/एएस
You may also like
दमोहः अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी केन्द्र द्वारा व्यापारियों के हितों में लिये गये निर्णयों की जानकारी
8 अक्टूबर का कर्क राशिफल: जानिए लकी रंग और नंबर!
कन्या राशिफल: आज के दिन ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत!
मैदा नहीं, स्लो पॉइजन खा रहे आप, जानिए कैसे आपके शरीर को पहुंचाता है नुकसान
महर्षि वाल्मीकि ने सनातन संस्कृति का संदेश दिया: ब्रजेश पाठक