गुमला, 30 सितंबर . जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की गई.
मंदिर और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया. कई घरों में भी कन्या पूजन भी किया गया, जहां कन्याओं को भोजन कराकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया.
साथ ही मां दुर्गा की महाआरती की गई. मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से शाम तक घंट-घड़ियाल बजते रहे. इससे पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना रहा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाष्टमी के अवसर पर ख़ासकर महिलाओं ने मां को खोइछा भरने की परम्परा रही है.
महिलाओं ने अपने संतानों के लिए विशेष रूप से उपवास कर खरजितिया व्रत रखा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की ओर से पूजा मंडप पहुंच कर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां को डलिया अर्पित की जा रही है और मां से समस्त परिवार और अपने संतान की सुख-समृद्धि की कामना की जा रही है.
जानकार बताते हैं कि आज के दिन सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि इस अवसर पर महिलाओं की भीड़ सभी स्थानों पर देखने को मिली.
जिला मुख्यालय स्थित बड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब में परम्परागत रूप से महाष्टमी के अनुष्ठान संपन्न हुआ. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
वहीं महाबीर चौक स्थित Indian नवयुवक संघ, ज्योति संघ,शक्ति संघ,पर्यटन भवन के पास आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति, जय मां देवी दुर्गा संघ, मालवीय नगर करौंदी, सिसई रोड स्थित अरूणोदय संघ, लोहरदगा रोड स्थित विश्व भारती संघ, स्वयं शंभू धाम दुंदुरिया सहित कई पूजा पंडालों में माता महागौरी की विशेष पूजा अर्चना और संधि बलिदान का अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
वहीं प्रशासन की ओर से भारी भीड़ को देखते हुए विशेष नजर रखी जा रही थी. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
एयर इंडिया के इस फैसले की गल्फ से केरल तक हो रही आलोचना, शशि थरुर ने भी दिखाया कड़ा रुख
26/11 हमले के बाद जवाबी सैन्य कार्रवाई के पक्ष में थे चिदंबरम, इस वजह से बदला फैसला
क़तर से माफ़ी और हमास के लिए शांति योजना का प्रस्ताव, क्या पीछे हट रहे हैं नेतन्याहू?
Video: दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किया इनवाइट, आते ही गाने लगा 'चन्ना मेरेया' दूल्हे के उड़े होश, वीडियो वायरल
जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा? मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग से लाखों की ठगी, 2 बड़े नाम गिरफ्तार