Mumbai , 19 अक्टूबर . दीपावली का उत्सव शुरू हो चुका है और Bollywood के सितारे प्री-दीपावली सेलिब्रेशन्स में डूबे नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दीपावली पर अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. उससे पहले वह नीतू कपूर और कपूर खानदान के साथ प्री-दीपावली के जश्न में शामिल हुईं.
वहीं, सोहा अली खान ने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ मिलकर खान परिवार की प्री-दीपावली पार्टी को इंजॉय किया.
Actress आलिया भट्ट ने अपनी सास नीतू कपूर और ससुराल वालों के साथ धनतेरस का त्योहार मनाया. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज सेक्शन में इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में कपूर परिवार के प्री-दीपावली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई दे रही है.
मैचिंग ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की Actress ने अपने एथनिक लुक को कॉम्प्लिमेंट्री चोकर और मैचिंग मांग टीका के साथ पूरा किया.
आलिया और नीतू के अलावा, इस तस्वीर में कपूर बहनें करीना और करिश्मा भी नजर आ रही हैं, जो देसी परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बताया जा रहा है कि अपने नए घर में शिफ्ट होने से पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी मां के साथ दीपावली सेलिब्रेट कर ली है. इसके बाद अब दीपावली का जश्न नए घर में मनाया जाएगा, जिसके रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. इस जश्न में करीबी लोग ही शामिल होंगे.
वहीं Actress सोहा अली खान के लिए दीपावली से पहले का जश्न शुरू हो गया है, जिन्होंने social media पर अपने प्रियजनों के साथ इस जश्न की झलकियां शेयर कीं. सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें Bollywood स्टार सैफ अली खान, उनकी भाभी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, उनके पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू दिखाई दे रही हैं.
सोहा, सैफ, और अमृता अरोड़ा लाल रंग के पारंपरिक परिधानों में एक साथ नजर आए, वहीं बेबो नीले रंग के लहंगे में बेहद स्टाइलिश दिखीं. सोहा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कल रात हाई एनर्जी के साथ जश्न की शुरुआत हुई, धनतेरस की शुभकामनाएं.”
–
जेपी/एएस
You may also like

दीपावली : राष्ट्रपति मुर्मू से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और रेखा गुप्ता ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रोहित शर्मा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 'ये खिलाड़ी बनने जा रहा है तीनों फाॅर्मेट का सुपरस्टार'

रेल भवन के वॉर रूम में अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा बैठक, भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलने का निर्देश

सत्यनगर काली मंदिर में शुरू हुई भव्य काली पूजा, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से पहले ही Rahul-Tejashwi` में दरार? जानिए वजह




