रेवाड़ी, 15 अक्टूबर . Haryana के रेवाड़ी में हैरान कर देने वाला एक cctv वीडियो सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
बदमाशों ने दोनों बाइक को आग के हवाले करने के बाद धमकी भरी कॉल करके 1 लाख की रंगदारी मांगी. बदमाशों ने कॉल पर कहा कि बाइक पर आग लगाना तो केवल ट्रेलर है, अगर रंगदारी नहीं दी तो देखना आगे क्या होगा.
इसकी शिकायत जगन गेट चौकी में की गई. अब इस पूरे मामले में Police आगे की कार्रवाई कर रही है.
रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी शिकायतकर्ता चेतराम सैनी ने शिकायत में बताया कि Tuesday शाम करीब चार बजे उनके घर के बाहर दो मोटरसाइकिल खड़ी थीं, जिन्हें बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. घटना के कुछ ही मिनट बाद शिकायतकर्ता चेतराम सैनी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब एक लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वरना आगे क्या होगा. बदमाशों ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
घटनास्थल पर लगे cctv कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई है. फुटेज में दिख रहा है कि घर के बाहर एक अपाचे और एक बुलेट बाइक खड़ी थी. दो युवक आते हैं, जिनमें से नीली टी-शर्ट पहने एक युवक दोनों बाइकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और हाफ बाजू की शर्ट पहने दूसरा युवक उन्हें आग लगा देता है.
इस घटना का वीडियो social media पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
सिटी थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने और 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है. घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
राजस्थान के बालोतरा में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग में झुलसे 4 युवकों की दर्दनाक मौत
Petrol Diesel Price: राजस्थान और देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव, कर लें अभी पता
Diwali car offers 2025: Tata से लेकर Mahindra तक ये कंपनियां दे रही लाखों का डिस्काउंट, होगी बंपर बचत
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 साल की` खुबसूरती का ये है बड़ा राज
सितंबर शॉक: भारत की बेरोजगारी 5.2%, गांव सबसे ज्यादा प्रभावित!