Next Story
Newszop

इंदौर पुलिस मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी

Send Push

इंदौर, 15 मई . मध्य प्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर इंदौर के मानपुर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक निमीष अग्रवाल का कहना है कि प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पिछले दिनों मंत्री विजय शाह ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना का पक्ष रख रहीं सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी.

इस बयान पर उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया और पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए. इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक निमीष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ मानपुर थाने में धारा-152, 196 व 1987 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह ने पिछले दिनों एक विवादित बयान दिया था. इस बयान का उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया और तल्ख टिप्पणी की. इसमें कहा गया है कि मंत्री का यह कहना कि कर्नल कुरैशी पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों की बहन हैं, नफरती व अलगाववादी भावना को बढ़ावा देने वाली बात है. यह देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता के लिए खतरा है.

उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की बुधवार देर रात बैठक भी हुई. इस मामले पर कांग्रेस भी हमलावर है. जगह-जगह प्रदर्शन का दौर जारी है.

अभी तक विजय शाह के मामले में पार्टी कोई फैसला नहीं कर पाई है. सियासी गलियारों में संभावना इस बात की है कि जल्दी ही पार्टी का रुख सामने आएगा.

एसएनपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now