New Delhi, 14 अक्टूबर . India की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों का पूंजीगत व्यय अगले पांच वर्षों में दोगुना होकर 800 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है. इसकी वजह कंपनियों के मुनाफे और आय में वृद्धि होना है. यह जानकारी Tuesday को जारी एक रिपोर्ट में दी गई.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले समय में भारतीय कंपनियों की ग्रोथ वैसी ही रह सकती है जैसी 2000 के समय चीन के कॉरपोरेट्स की थी. साथ ही बताया कि India की शीर्ष कंपनियों की आय में बड़ी बढ़त होने का अनुमान है.
एसएंडपी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 30 तक India का कॉर्पोरेट पूंजीगत व्यय लगभग 800 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो मुख्य रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के कारण होगा.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एडवांस रिसर्च और विकास के लिए वित्त वर्ष 2031 से 2035 तक 1 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश होने की उम्मीद है.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की क्रेडिट एनालिस्ट नील गोपालकृष्णन ने कहा, “इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, Political स्थिरता और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट में सुधार, बड़ी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे भारतीय कॉर्पोरेट्स का राजस्व आधार बढ़ेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “सहायक Governmentी नीतियां मददगार साबित हो रही हैं जिसमें घरेलू आत्मनिर्भरता, अधिक निर्यात और सप्लाई-चेन इकोसिस्टम के विकास पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है.”
गोपालकृष्णन ने कहा, “हमारा आधारभूत दृष्टिकोण यह है कि India की विकास गति मजबूत बनी रहेगी और इसका औद्योगिक आधार, सप्लाई-चेन और अधिक गहरी एवं कुशल होंगी.”
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कारक उस गति के समान हैं जिसने 2000 के दशक में चीन के कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए वर्षों तक तेजी से विस्तार और बाजार में बढ़त हासिल की.
2000 के दशक में चीन का विस्तार कम व्यापार बाधाओं, महत्वपूर्ण विदेशी निवेश और दोहरे अंकों की जीडीपी वृद्धि से प्रेरित था.
एसएंडपी ग्लोबल ने कहा, “भारतीय कंपनियों को अपने उच्च-विकास चरण के दौरान अपनी चीनी समकक्षों की तुलना में अधिक कठिन वित्तीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, ऐसी परिस्थितियां भारतीय कंपनियों को कई चीनी कॉरपोरेट क्षेत्रों की तरह बड़े ऋण संचय से बचने में मदद कर सकती हैं.”
–
एबीएस/
You may also like
Health Tips- किचन में मौजूद मसाले होते हैं पेन किलर, जानिए इनके बारे में
Electricity Bill- क्या आप बिजली के बिल से परेशान हैं, कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Ranji Trophy 2025-26: पीठ की अकड़न से जूझ रहे शिवम दुबे मुंबई के ओपनिंग मैच से होंगे बाहर
मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती 2025: जानें नई प्रक्रिया
बिहार द्वितीय इंटर स्तर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू