Patna, 25 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में Thursday को बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रदेश की एक-एक सीट पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हर जिले के बारे में चर्चा की जा रही है. कमेटी एक-एक सीट पर चर्चा कर रही है. जो सीट हम जीते और जहां हार गए थे, दोनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हो रही है.”
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा की गई है. अधिकतर प्रत्याशी हमारे पिछली बार चुनाव में जीते, उन्हें वापस से टिकट देने की तैयारी चल रही है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हारे हुए सीटों पर प्रत्याशियों के बारे में बात हो रही है.
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि बैठक में यह फैसला किया गया है कि चुनाव में सभी जाति के लोगों को टिकट दिया जाएगा, किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा. हमारी तरफ से तैयारी अभी चल रही है. भाजपा और जनता दल (जेडीयू) में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. जहां जिसके प्रत्याशी अच्छे होंगे, उन्हें मैदान में उतारा जाएगा.
उन्होंने कहा, “जिला कोर कमेटी की बैठक में सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. सारे सुझाव आ जाने के बाद फिर से चर्चा की जा सकती है. हम लोग चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सूची जारी की जा सकती है.”
सुरेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को विपक्ष गुमराह कर रहा है. जनता भी अब जान चुकी है कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता को Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi पर विश्वास है. विपक्ष में अभी तक कोई निर्णय ही नहीं हो पा रहा है. कभी ये साथ दिखते हैं तो कभी लड़ाई हो जाती है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?