Next Story
Newszop

कनाडा में जंगल की आग ने लिया विकराल रूप

Send Push

ओटावा, 19 जुलाई . कनाडा के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री के मुताबिक अगस्त तक पश्चिमी कनाडा के अधिकांश हिस्सों में जंगल की आग के मामले बढ़ते रहेंगे. इस तरह के मामले औसत से कहीं अधिक स्तर पर पहुंच जाएंगे.

‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉजसन ने जंगल की आग से संबंधित नवीनतम राष्ट्रीय पूर्वानुमान जारी किया है. उन्होंने बताया कि आग का सबसे ज्यादा खतरा दक्षिणी ब्रिटिश कोलंबिया में है.

मंत्री ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान जुलाई से अगस्त तक कनाडा के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान की ओर इशारा कर रहे हैं. आने वाले हफ्तों में शुष्क परिस्थितियों के और गंभीर होने की उम्मीद है, खासकर पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में इस तरह की परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं.

हॉजसन ने कहा कि इन मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर, कनाडा के नेचुरल रिसोर्सेज मॉडलिंग ने युकोन से पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिमी ओंटारियो और नोवा स्कोटिया तथा पूर्वी न्यू ब्रंसविक तक जंगल की आग के बढ़ने की आशंका जताई है.

हॉजसन ने बताया कि इस साल जुलाई तक देशभर में 3,000 से ज्यादा जंगल में आग के मामले सामने आए हैं, जिससे लगभग 55 लाख हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है.

मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि कनाडा ‘वाइल्डफायर रेजिलिएंस कंसोर्टियम’ की स्थापना के लिए चार वर्षों में लगभग 1.17 करोड़ कनाडाई डॉलर (8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगा. यह संस्थान जंगल की आग से संबंधित इनोवेशन और नॉलेज का एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और वर्चुअल हब के रूप में कार्य करेगा.

वहीं, उत्तरी अमेरिका में लगातार फैलती जंगल की आग के चलते कनाडा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. अमेरिका के कोलोराडो राज्य में जंगल की आग करीब 4,100 एकड़ तक फैल गई, जिससे वहां की आबादी और जंगली जीवों को नुकसान पहुंचा. इससे निपटने के लिए ‘सुपर स्कूपर’ विमानों को तैनात करना पड़ा.

आरएसजी/केआर

The post कनाडा में जंगल की आग ने लिया विकराल रूप first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now