भुवनेश्वर, 20 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा धारकों के लिए शुल्क बढ़ाने के फैसले पर Saturday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अगस्ती बेहरा ने चिंता व्यक्त की. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस नए नियम से देश प्रभावित नहीं होगा.
भाजपा विधायक अगस्ती बेहरा ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में शायद गिरावट की वजह से टैक्स लगाकर अपने नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह नीति अमेरिका में वरिष्ठ पदों पर आसीन भारतीय पेशेवरों पर गहरा असर डाल सकती है और उनकी नौकरियों को खतरे में डाल सकती है. बेहरा के अनुसार, कई भारतीय वैश्विक कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर हैं, जिसकी वजह से उनमें भय है.
बेहरा ने इस नीति के पीछे के तर्क पर टिप्पणी करते हुए सुझाव दिया कि अमेरिकी Government संभावित आर्थिक मंदी की भरपाई और घरेलू बेरोजगारी की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ईर्ष्या और अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा जैसे अंतर्निहित कारकों ने इन फैसलों को प्रभावित किया है.
बेहरा ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी नीतियां न केवल विदेशों में भारतीय पेशेवरों को प्रभावित करती हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में India के कुशल कार्यबल की सुरक्षा की आवश्यकता को भी उजागर करती हैं.
उल्लेखनीय है कि President डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा प्रोग्राम में बड़े बदलाव करने के लिए एक घोषणा पत्र पर साइन किए हैं. इस घोषणापत्र के अनुसार, अब प्रत्येक आवेदन के लिए प्रति वर्ष 1,00,000 डॉलर का शुल्क देना होगा. ट्रंप का कहना है कि इसका मकसद विदेशी कामगारों की बजाय अमेरिकी लोगों को नौकरी देना है.
नए नियम के अनुसार, एच-1बी वीजा अधिकतम छह साल के लिए ही मान्य रहेगा, चाहे नया आवेदन हो या नवीनीकरण. आदेश में कहा गया है कि इस वीजा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे अमेरिकी कामगारों को नुकसान हो रहा था और यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था व सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
महिला विश्व कप : भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड 'शर्मनाक', नहीं मिली एक भी जीत
काजल राघवानी का नया गाना 'पिया बाटेला कमाई पटीदार के' हुआ रिलीज
Punjab Weather Update: पंजाब में बदलेगा मौसम, अगले 2 से 3 दिन होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
ट्रेन की पटरियों पर छाता लेकर क्यों नहीं चलना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते वजह, जानकर चौंक जाएंगे आप
जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने कामरूप के विधायक को दी शुभकामनाएं