Next Story
Newszop

लखनऊ : बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

Send Push

लखनऊ, 28 मई . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची से दुष्कर्म के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

मामला लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड का है. जानकारी के अनुसार, आरोपी कमल किशोर उर्फ भदर ने 27 मई की रात करीब 2:00 बजे मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया था. इसके बाद मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 27 मई की रात को मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मदेयगंज पुलिस ने मासूम बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसके साथ ही एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में मदेयगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस को आरोपी के बंधा रोड स्थित रघुवंशी ढाल के पास होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार कमल किशोर को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा और उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें कमल किशोर के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कमल किशोर नाम के एक शख्स को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 27 मई की रात को एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी. आज उस आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

बता दें कि आरोपी लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के झोपड़पट्टी में रहता है और वह मूल रूप से सिधौली जिला सीतापुर का रहने वाला है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now