लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने रनअप के दौरान शुभमन गिल का ध्यान भंग करने की कोशिश की। भारतीय कप्तान को यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने आखिरी समय पर खुद को हटा लिया। अंपायर ने गेंद को डेड बॉल करार दिया।
घटना मैच के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। कार्से ने रनअप लेते हुए अपने नॉन-बॉलिंग हाथ को इस तरह हवा में उठाया जैसे नो-बॉल डालने जा रहे हों। यह हरकत देखकर शुभमन गिल ने खुद को अचानक पीछे हटा लिया। अंपायर ने नियमों के तहत गेंद को डेड बॉल घोषित किया।
हालांकि, इंग्लिश गेंदबाज इस चतुराई से गिल का ध्यान भंग करने में लगभग सफल हो गया था। अगली ही गेंद पर कार्से ने गिल को एलबीडब्ल्यू फंसा लिया, मगर अंपायर ने आउट नहीं दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से लगकर पैड पर गई थी, जिससे वह आउट होने से बच गए।
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल के साथ जुबानी जंग छेड़ दी थी। गेंदबाजों द्वारा लगातार ध्यान भंग करने की कोशिश के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनका साथ रवींद्र जडेजा (41 नाबाद) दे रहे हैं।
भारत ने पहले दिन 85 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। टीम की निगाहें अब दूसरे दिन 500 के स्कोर की ओर रहेंगी।
You may also like
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल…'
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी
गोदारा के साथी की फैक्ट्री में बनते थे विदेशी ऑटोमैटिक हथियार, जानिए कैसे सिपाही का बता बना क्रिमिनल गैंग का सप्लायर
4 July 2025 Rashifal: इन अविवाहित जातकों को मिल सकता है विवाह का प्रस्ताव, इन्हें मिलेगा धन लाभ