मनीला, 28 जुलाई . फिलीपींस सरकार ने कंबोडिया और थाईलैंड में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. फिलीपींस सरकार ने अपील की है कि वे (नागरिक) क्षेत्र में चल रहे सीमा विवाद के बीच सुरक्षित स्थान पर रहें और स्थानीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
फिलीपींस के कंबोडिया स्थित दूतावास ने Monday को एडवाइजरी जारी कर कहा कि वहां रह रहे फिलीपींस के नागरिकों को “शांत बने रहना चाहिए.”
सोशल मीडिया पर जारी दूतावास की सलाह में कहा गया, “नागरिक सतर्क रहें और खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा संबंधी हिदायतों का पालन करें. गैर-जरूरी यात्रा से बचें, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां तनाव की स्थिति है.”
दूतावास ने कहा कि नागरिक केवल आधिकारिक स्रोतों, जैसे कि सरकार की घोषणाओं और विश्वसनीय समाचार एजेंसियों से ही जानकारी प्राप्त करें.
उधर, थाईलैंड स्थित फिलीपींस दूतावास ने भी सीमावर्ती प्रांतों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन, सामुदायिक नेताओं, नियोक्ताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों की सलाह और किसी भी संभावित निकासी आदेश का ईमानदारी से पालन करें.
दूतावास ने कहा, “सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे सभी प्रवासी फिलीपींस के नागरिक अत्यधिक सतर्कता बरतें, सतर्क रहें, अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करें और अपनी लोकेशन की जानकारी दूतावास को दें.”
फिलीपींस के विदेश मामलों के विभाग के अनुसार, वर्तमान में कंबोडिया में लगभग 7,000 और थाईलैंड में करीब 33,000 फिलीपींस के नागरिक रह रहे हैं.
–
डीएससी/
The post कंबोडिया-थाईलैंड सीमा तनाव: फिलीपींस ने दोनों देशों में रह रहे नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की appeared first on indias news.
You may also like
'हमारे पास एक आखिरी मौका', पांचवें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भरा खिलाड़ियों में जोश
SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस वालों के लिए खुशखबरी, वैकेंसी घोषित, बढ़ गए हवलदार के पद, देखें नोटिस
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी, एफआईआर दर्ज
Deoghar Accident : 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, राहत कार्य में जुटा प्रशासन
शादी के बाद बीवीˈ को निकल आई दाढ़ी मूंछ, पति ने टटोला तो उड़ गए होश