दोहा, 18 जुलाई . इजरायल लंबे समय से फिलिस्तीन के खिलाफ जंग लड़ रहा है. गाजा में लगभग 2 साल से हमास और इजरायल के बीच खूनी जंग चल रही है. इस युद्ध में गाजा को अपूरणीय क्षति पहुंची है. चर्चा है कि इजरायल इब्राहिमी मस्जिद पर कब्जा करने की योजना बना रहा है. कतर ने इसकी आलोचना की है.
कतर विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इजरायल की योजना की निंदा की है. कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा, “कतर राज्य, इब्राहिमी मस्जिद के प्रशासन और पर्यवेक्षण को फिलिस्तीनी धर्मस्व और धार्मिक मामलों के मंत्रालय एवं हेब्रोन नगर पालिका से किर्यात अरबा बस्ती में यहूदी धार्मिक परिषद को हस्तांतरित करने की इजरायली कब्जे की योजना की कड़ी निंदा करता है. कतर इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन तथा दुनिया भर के मुसलमानों के खिलाफ जानबूझकर उकसावे के रूप में देखता है.”
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि कतर फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इब्राहिमी मस्जिद और अन्य पवित्र स्थलों की ऐतिहासिक एवं कानूनी यथास्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से अस्वीकार करने की पुष्टि करता है. यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीन में धार्मिक पवित्रताओं की रक्षा करके और इजरायल के कब्जे वाले अधिकारियों पर फिलिस्तीनी लोगों की पहचान मिटाने के अपने प्रयासों को छोड़ने के लिए दबाव डालकर अपनी नैतिक और कानूनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह करता है.
इजरायल लंबे समय से फिलिस्तीन के हेब्रोन शहर के मध्य में स्थित इब्राहिमी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को कब्जा करने की योजना बना रहा है. यह जमीन फिलिस्तीन इस्लामिक वक्फ और फिलिस्तीनी प्राधिकरण की है. इजरायल क्षेत्र पर कब्जा करके शहर की प्रसिद्ध शुहादा स्ट्रीट के थोक बाजार को नष्ट करना चाहता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक हेब्रोन शहर के बीच में इजरायल की एक अवैध बस्ती है, जिसमें 800 इजरायली भारी सैन्य सुरक्षा घेरे में रहते हैं.
–
पीएके/डीकेपी
The post कतर ने इब्राहिमी मस्जिद पर कब्जा करने की इजरायल की योजना की निंदा की first appeared on indias news.
You may also like
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना