Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Thursday को जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मतदान किया.
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. इसलिए, बिहार की जनता घर से बाहर निकले और मत का इस्तेमाल करें.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़े बेटे तेजप्रताप को जीत की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा कि वह अपने पैर पर खड़ा हो रहा है और एक मां के तौर पर मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं. जब इसे लेकर तेजप्रताप यादव से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है.
तेज प्रताप यादव के महुआ से चुनाव लड़ने पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरा आशीर्वाद तेजप्रताप के साथ है. क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते.
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार बिहार से बेरोजगारी खत्म होने वाली है. गांवों में जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आठ दिन बाद बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें बिहार में ही रोजगार मिल जाएगा.
तेजप्रताप ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Thursday को 121 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में वोटर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में नया नियम, बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य

जोधपुर के हार्दिक कच्छवाहा ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया टॉप-10 हासिल कर शहर का नाम किया रोशन

लाखों साल पुरानी दरारों में छिपा भूकंप का राज, वैज्ञानिकों ने बताया अचानक क्यों काँप उठती है शांत जमीन

एसबीआई आईपीओ के जरिये एसबीआईएफएमएल की 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा, बोर्ड की मंजूरी

खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत, चार घायल




