अमृतसर, 14 अक्टूबर . पंजाब Police के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. पंजाब Police ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक social media एक्स हैंडल पर साझा की.
पंजाब Police के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार Pakistan से तस्करी के जरिए India लाए गए थे. इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Police का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है.
पंजाब Police ने संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. यह अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. Police और बीएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया जाना था.
वहीं, पंजाब Police ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत Police को दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Police के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को पंजाब Police ने एक खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-Pakistan सीमा के पास से हथियारों की एक खेप बरामद की है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर तरनतारन जिले के खेमकरण क्षेत्र से यह बरामदगी की है.
पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में पड़ने वाली भारत-पाक सीमा के पास से 3 हथियारों (2 एके-47 राइफलें, एके-47 की 2 मैगज़ीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल, मैगज़ीन सहित और 10 जिंदा कारतूस) की एक खेप बरामद की.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
शरद ऋतु में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? जानें आयुर्वेदिक दृष्टिकोण
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधा केंद्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण
BSF में 391 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती 2025
iPhone 18 Pro Max: जानें भारत में कीमत और संभावित फीचर्स
बिहार में सियासी घमासान! सीट शेयरिंग को लेकर INDIA और NDA में रूठने मनाने का दौर जारी, चिराग बने नई चुनौती