New Delhi, 19 जुलाई . भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीप स्वीप करेगी. भारत सीरीज का पहला मैच चार विकेट से अपने नाम कर चुका है, जिसके बाद लॉर्ड्स में Saturday को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने लॉर्ड्स से पूर्व तेज गेंदबाज के साथ वीडियो कॉल पर बात की.
बीसीसीआई विमेंस ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हरमनप्रीत और जेमिमा ने झूलन गोस्वामी से कहा, “आपको फिर से देखकर बहुत अच्छा लगा. अंदाजा लगाइए कि हम कहां हैं.”
इस बीच जेमिमा ने झूलन गोस्वामी से पूछा कि क्या उनकी याद आती है? इस पर झूलन ने जवाब दिया, “मेरे साथ भी ऐसा ही है. मुझे भी आप लोगों की बहुत याद आ रही है. काश मैं भी स्टैंड्स से यह मैच देख रही होती.”
जेमिमा ने तुरंत जवाब दिया, “आप मैच देख नहीं रहीं, हमारे साथ खेल रही हैं, झूलू दी.” इसके बाद सभी हंस पड़े.
बातचीत जारी रखते हुए, भारतीय कप्तान ने कहा, “हमें लॉर्ड्स में आपका स्पैल बहुत याद आएगा.” इस पर झूलन ने कहा, “मुझे आप लोगों की बहुत याद आएगी. हमने इंग्लैंड में पहली बार 3-0 से जीत हासिल की थी. मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी इसे दोहराएंगे. आप सभी शानदार लय में हैं.”
भारत की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक, झूलन गोस्वामी ने सितंबर 2022 में लॉर्ड्स में अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किए थे. टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीती थी.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब उसकी निगाहें वनडे सीरीज पर हैं. भारतीय टीम इस समय जिस लय में है, उसे देखते हुए 2022 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा रही है.
–
आरएसजी/एएस
The post झूलन गोस्वामी को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी भारतीय महिला टीम first appeared on indias news.
You may also like
मजेदार जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप
शादी के 7 महीने बाद दुल्हन पहुंची थाने, बोली- पति ने बनाए अश्लील वीडियो, दोस्त संग शारीरिक संबंध बनाने को करता था मजबूर, ससुर ने भी की वही हरकत
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल होने वाले यूएस टेक कंपनी के सीईओ ने दिया इस्तीफ़ा
दिव्यांग महिला की प्रेरणादायक कहानी: स्विगी डिलीवरी गर्ल की मेहनत
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें वेदर अपडेट्स