Ahmedabad, 23 जुलाई . गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया. चार आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किए गए हैं. आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.
गुजरात एटीएस ने Ahmedabad में एक बड़े आतंकवाद रोधी अभियान में आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईए) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएस की टीम चारों आतंकियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच पड़ताल जारी है.
आतंकियों की पहचान मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी फरासखाना, दिल्ली, मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस निवासी फतेहवाड़ी, Ahmedabad, सेफुल्ला कुरेशी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी भोईवाडा, मोडासा और जीशान अली पुत्र आसिफ अली निवासी नोएडा सेक्टर 63, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Tuesday को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान आकाशदीप के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की.
22 वर्षीय आकाशदीप अमृतसर का रहने वाला है. आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया करवाई थी. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है. स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों के संपर्क में था.
–
डीकेपी/
The post गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता, अलकायदा के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगीˏ
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानीˏ
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल, जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचावˏ
तांत्रिक का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषणˏ
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भीˏ