बिलासपुर, 7 अक्टूबर . देश के पहाड़ी राज्यों में शुरू हुआ प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला Himachal Pradesh के बिलासपुर से जुड़ा है. यहां Tuesday को भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकला भारी मलबा यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पर आ गिरा. इस घटना में 10 लोगों की मौत की खबर आई.
बताया जाता है कि इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. यह घटना बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू पुल के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अभी तक मलबे से 10 शवों को निकाला जा चुका है, जबकि मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है.
Himachal Pradesh के Chief Minister कार्यालय ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.”
पोस्ट में आगे लिखा गया, ”रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.”
इससे पहले पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
India Mobile Congress 2025: पीएम मोदी का उद्घाटन, 400 से अधिक कंपनियों की भागीदारी
8 अक्टूबर 2025 का राशिफल: चंद्रमा का प्रभाव और राशि अनुसार सलाह
Aaj Ka Panchang : आज है कार्तिक मास की द्वितीया तिथि, एक क्लिक के इस वीडियो में जाने दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
मुख्यमंत्री ने तिनसुकिया के गेलापुखुरी में नवनिर्मित सर्किट हाउस का किया लोकार्पण
भारत में महत्वपूर्ण घटनाएँ: ब्रिटिश पीएम का दौरा और सोने की कीमतों में वृद्धि