Next Story
Newszop

'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!

Send Push

मुंबई, 3 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की जी खोलकर तारीफ की है. ‘बेपनाह’ पोस्ट करते हुए टाइगर को बधाई दी. उन्होंने एक्टर के डांस मूव्स की सराहना की.

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर टाइगर श्रॉफ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘बेपनाह’ का वीडियो शेयर किया.

क्लिप के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ एक्टर ने लिखा, “जब वह एक्शन से धमाल नहीं मचा रहे होते हैं, तो वह अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा रहे होते हैं.”

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साथ काम किया था. बता दें कि इसी नाम से एक एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे और दोनों के डबल रोल थे. फिल्म डेविड धवन ने डायरेक्ट की थी.

दोनों अभिनेता रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा “सिंघम अगेन” में भी साथ दिखाई दिए थे. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए नोट और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के किरदार में नजर आए. इससे पहले भी वह ‘ओ माई गॉड 2’ में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं.

‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू, प्रभास, अक्षय कुमार, सरथकुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु जैसे कलाकारों की टोली है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया है.

वहीं, टाइगर की बात करें तो अभी उनका सॉन्ग ‘बेपनाह’ रिलीज हुआ है. फिलहाल, वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे डायरेक्टर ए. हर्षा बना रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में नजर आएंगी.

एनएस/केआर

Loving Newspoint? Download the app now