चेन्नई, 25 अप्रैल . हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट के दो-दो विकेटों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 19.5 ओवर में 154 रन पर निपटा दिया.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया. चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों गंवाया. आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया. करन ने नौ रन बनाये.
कमिंस ने छठे ओवर में म्हात्रे का विकेट लेकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. युवा म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 30 रन में छह चौके लगाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े. कामिंडु मेंडिस ने जडेजा को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया. जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया.
ब्रेविस ने 25 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 42 रन ठोके लेकिन उनके 114 के स्कोर पर आउट होते ही चेन्नई की सम्मानजनक स्कोर बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं. ब्रेविस का विकेट हर्षल पटेल ने निकाला. दीपक हुड्डा ने निचले क्रम में 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर चेन्नई को 150 के पार पहुंचाया. कप्तान एम एस धोनी छह रन बनाकर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. धोनी का विकेट भी पटेल ने निकाला.
चेन्नई ने एक बार फिर शुरुआत में लगातार विकेट गंवाए, हालांकि बीच में जडेजा और ब्रेविस के बीच साझेदारी पनपी और दुबे के क्रीज पर आगमन के बाद ब्रेविस ने दो ओवर के अंतराल में चार छक्के जड़कर चेन्नई की रन गति को बरकरार रखा लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई जिसके चलते चेन्नई पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. हालांकि दीपक हुड्डा ने 22 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया लेकिन मैदान में ओस भी काफी पड़ रही है.
पटेल ने चार ओवर में 28 रन पर चार विकेट लेकर चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
दिल्ली से निकाले जाएंगे सभी पाकिस्तानी, सीएम ने केंद्र के फैसले को दोहराया
'…भूलना मत', पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील
कांग्रेस और महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं: मंगल पांडेय
दृष्टि धामी अपनी बच्ची के साथ पहुंची इस्कॉन मंदिर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
7 वर्षीय बच्ची की शादी 45 वर्षीय व्यक्ति से, पिता पर मानव तस्करी का आरोप