पुरुलिया, 27 मई . विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उठ रहे सवालों पर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस ऑपरेशन की जानकारी हमले के 30 मिनट बाद दी गई थी. यह बयान उन विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब में आया है, जो सरकार से यह पूछ रहे थे कि पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी गई. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस देश के साथ होने की बात करती है, लेकिन बाहर आकर सरकार पर सवाल उठाती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो सर्वदलीय बैठक में कहती है कि हम देश और प्रधानमंत्री के साथ हैं. लेकिन, बाहर आकर सवाल उठाती है कि आपने पाकिस्तान को हमले की जानकारी कब दी, हमले के बाद फोन क्यों किया, कितने भारतीय विमान गिराए गए. हम कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से कहना चाहते हैं कि हमारे देश के 140 करोड़ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के अभिभावक हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि यदि कोई हम पर उंगली उठाता है, तो उसका बदला कैसे लिया जाता है, यह प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिखा दिया. लेकिन, जब 26/11 में मुंबई पर हमला हुआ और 160 भारतीय मारे गए, तब राहुल गांधी और कांग्रेस कहां थी? आपने उसका बदला क्यों नहीं लिया? भारत के लोग आपसे यह सवाल पूछना चाहते हैं. आप दिखाते हैं कि आप भारत के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान के पक्ष में बोलते हैं और भारत को नीचा दिखाते हैं.
विपक्षी सांसदों सुप्रिया सुले और असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि आज भारत की जो टीम विभिन्न देशों में गई है, वह बता रही है कि कैसे पाकिस्तान ने धर्म पूछकर भारत माता की 26 संतानों को मार डाला और कैसे हमने टारगेट करके आतंकवादियों के मुख्यालय को खत्म किया. सुप्रिया सुले और ओवैसी का धन्यवाद. ओवैसी एक अलग पार्टी से हैं, मुस्लिम हैं, तो वहीं, सुप्रिया सुले हिंदू हैं, दूसरी पार्टी से हैं. हमारी भाजपा से उनकी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन जब भारत का प्रतिनिधित्व विदेश में हो रहा है, तो हम सब एक हैं. यही भारत का सौंदर्य है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान में तूफान से छह लोगों की मौत, कहीं घर गिरे, कहीं आसमानी बिजली से आफत
डार क्रेडिट एंड कैपिटल: मजबूत लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में लगा लोअर सर्किट
बलरामपुर : स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत पर ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा
कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मॉनसून सत्र में सरकार ला सकती है महाभियोग का प्रस्ताव
PM Modi Visit Of Four States: 48 घंटे में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का दौरा करने वाले हैं पीएम मोदी, जानिए कहां क्या देंगे सौगात?