गाजा, 15 जुलाई . इजरायली सेना ने बताया है कि उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में जमीनी हमले के दौरान एक टैंक विस्फोट में तीन इजरायली सैनिक मारे गए.
हमास की सशस्त्र शाखा, इज्ज-उद-दीन अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि “गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान प्रतिरोध बलों द्वारा उनके टैंक को निशाना बनाए जाने” के बाद तीन सैनिकों की मौत हो गई.
सेना ने इन सैनिकों की पहचान स्टाफ सार्जेंट शोहम मेनाहेम, 21, सार्जेंट श्लोमो याकिर श्रेम, 20, और सार्जेंट यूली फैक्टर, 19 के रूप में की है, जो सभी 401वीं ब्रिगेड की 52वीं आर्मर्ड कोर बटालियन के थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में एक अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
विस्फोट का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है. आर्मी रेडियो ने बताया कि प्रारंभिक जांच एक ऑपरेशनल दुर्घटना की ओर इशारा करती है, जिसमें टैंक का एक गोला अंदर ही फट गया, हालांकि फिलिस्तीनी उग्रवादियों द्वारा टैंक-रोधी मिसाइल हमले की संभावना से इनकार नहीं किया गया है.
सेना ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से, 893 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों में कम से कम 58,386 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
हमास ने Monday को कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा युद्धविराम पर “किसी समझौते पर नहीं पहुंचना चाहते.”
एक बयान में कहा गया, “नेतन्याहू एक के बाद एक वार्ता दौरों को विफल करने में माहिर हैं और किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचना चाहते.”
हमास ने कहा कि गाजा में इजरायली युद्ध जारी रहने से इजरायली बंधकों और सैनिकों की जान को खतरा है. उन्होंने आगे कहा कि “नेतन्याहू जिस ‘पूर्ण विजय’ का प्रचार कर रहे हैं, वह एक विनाशकारी क्षेत्र और राजनीतिक हार को छिपाने का एक बड़ा भ्रम है.”
जबकि दोहा में गाजा शांति वार्ता चल रही थी, हमास और इजरायल ने हाल के दिनों में एक-दूसरे पर अंतिम समझौते में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
हमास और फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने Sunday को कहा कि इजरायल के साथ चल रही अप्रत्यक्ष वार्ता का परिणाम युद्ध की समाप्ति, गाजा पट्टी से इजरायल की पूर्ण वापसी, क्रॉसिंग खोलना और पुनर्निर्माण होना चाहिए.
–
केआर/
The post गाजा में टैंक विस्फोट, तीन इजरायली सैनिक मारे गए first appeared on indias news.
You may also like
UPSC Mains Time Table 2025: कब होगा कौन सा यूपीएससी मेन्स एग्जाम? जारी हुआ सिविल सर्विस एग्जाम का शेड्यूल
Bank Holiday July 2025: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें राज्यवार पूरी लिस्ट और छुट्टियों की वजह
ओरियो बिस्किट के डिब्बे में 62 करोड़ की कोकीन... मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने ली महिला की तलाशी तो फटी रह गई आंखें
क्यों जरूरी है ई-सत्यापन? जानें आईटीआर ई-सत्यापन के 5 आसान तरीके
आज भारत में खुलेगा टेस्ला का दरवाजा, EV मार्केट में ग्लोबल सुल्तान की एंट्री