Patna, 26 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि Government बनाने का दावा करने वाले लोग पहले बताएं कि एनडीए में ‘सीएम फेस’ कौन है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के पास दिखाने और अगले पांच साल का कोई रोडमैप नहीं है. लेकिन, तेजस्वी यादव ने जो चुनावी घोषणाएं की हैं, उसे Government बनने के बाद धरातल पर लाया जाएगा. एक-एक वादे को पूरा करने का काम किया जाएगा. बिहार की जनता ने तेजस्वी के 17 महीनों का कामकाज देखा है.
उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अपने वादों को पूरा करने में विश्वास रखती है. हम जो कहते हैं, उसे करते हैं. हमने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया. अब जो हम कह रहे हैं, उसे भी पूरा करेंगे. दूसरे लोग टिप्पणी करें या आलोचना करें, हमें जवाब देने की जरूरत नहीं है.
तेजस्वी ने अगले पांच वर्षों के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करने जा रहे हैं. इस बीच, एनडीए के लोग तेजस्वी यादव और लालू यादव को घेरने में व्यस्त हैं. वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और अपशब्द कहते हैं.
उन्होंने केंद्र Government की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? हम काम करने में विश्वास रखते हैं. हम जनता को स्पष्ट बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करेंगे. इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है.
तेजस्वी ने कहा कि स्थिर पानी भी एक जगह ठहर जाए तो सड़ जाता है. यही स्थिति पिछले 20 साल से चली आ रही Government की हो गई है. हमें किसी से शिकायत नहीं है, न ही हमने किसी का नुकसान किया है. हम जो कहते हैं, उसे पूरा करेंगे. इस बार राज्य की जनता पुरानी व्यवस्था को बदलने के लिए तैयार है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

हार के साथ सोफी डिवाइन ने खत्म किया करियर, न्यूजीलैंड की टीम नहीं बचा पाई आखिरी मैच, इंग्लैंड की दमदार जीत

देशभर में SIR को लेकर कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के लिए कर सकता है वालंटियर्स की नियुक्ति

सम्राट चौधरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा, बोले- अपनी सरकार में दी थीं सिर्फ 94 हजार नौकरी

लाफ्टर शेफ्स 3: शुरू हुई शूटिंग, निया और रूबीना को तेजस्वी-ईशा और विवियन ने किया रिप्लेस! 14 स्टार्स होंगे हिस्सा

116 बच्चों का बाप है ये शख्स, महिलाएं फेसबुक पर फ्रेंड` रिक्वेस्ट भेज करती है बच्चों की डिमांड




