Ahmedabad, 4 अक्टूबर . भारत-वेस्टइंडीज के बीच Ahmedabad में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. Saturday को फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने Narendra Modi स्टेडियम पहुंचे. फैंस का मानना है कि टीम इंडिया तीसरे ही दिन मुकाबले को अपने नाम कर लेगी.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंचीं साइना ने से कहा, “मुझे यकीन है कि India इस मैच को आसानी से जीतेगा. India शानदार फॉर्म में है. मुझे खुशी है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत रही है. इस सीरीज में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल से काफी उम्मीदें हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव से आशा है.”
नवीन ने कहा, “मैं पूरी भारतीय टीम को पसंद करता हूं. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में शतक जड़े हैं. गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में तीसरे ही दिन मैच खत्म होने की उम्मीद है.”
India को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे एक नन्हे फैन ने कहा, “जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में जल्द ऑलआउट हो गई. इसके बाद केएल राहुल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं जडेजा को देखने के लिए यहां आया हूं. वाशिंगटन सुंदर ने भी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. हम वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे.”
एक अन्य फैन ने कहा, “हमारे पास शानदार लीड है. उम्मीद है कि तीसरे ही दिन यह मैच खत्म हो जाएगा. निश्चित रूप से दबाव वेस्टइंडीज पर होगा.”
वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 162 रन पर समेटने के बाद India ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित की. इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त हासिल की. मेजबान टीम की ओर से केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104) ने शतकीय पारियां खेलीं. मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी है.
–
आरएसजी
You may also like
DU Rojgar Mela 2025: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, शामिल होना है तो फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन
बालासाहेब के पार्थिव शरीर का मातोश्री में 2 दिन तक अंतिम दर्शन, उद्धव-शिंदे गुट में आरोप-प्रत्यारोप
AIIMS NORCET 2025 परिणाम जारी: नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टालिन सरकार दिवाली से पहले गरीबों के द्वार तक पहुंचाएगी राशन, जानिए कौन होंगे लाभार्थी
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?