Next Story
Newszop

एमपी: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Send Push

उज्जैन, 6 जुलाई . मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शहर के खजूर वाली मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस बैरिकेड गिरा दिए और प्रतिबंधित रास्ते पर मोहर्रम का घोड़ा ले जाने लगे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने 16 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.

पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक में जुलूस के लिए तय मार्ग के बावजूद, कुछ लोगों ने मार्ग बदलने की कोशिश की, जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गई. पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़कर जुलूस के कुछ लोगों ने प्रतिबंधित मार्ग की ओर जाने का प्रयास किया. पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि जुलूस के आयोजक इरफान उर्फ लल्ला के नेतृत्व में घोड़ा खजूर वाली मस्जिद से निकास चौराहा की ओर जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने अब्दालपुरा की ओर जाने की कोशिश की. बैरिकेड्स तोड़े जाने के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

एसपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में आयोजक इरफान उर्फ लल्ला सहित 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी ने लाठीचार्ज का वीडियो रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. लाठीचार्ज के बाद कई लोग अपना घोड़ा छोड़कर भाग गए. घटना में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और अब्दालपुरा की ओर अनधिकृत रूप से जाने की कोशिश करने वालों को खदेड़ दिया. उज्जैन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

एएसएच/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now