Mumbai , 20 अक्टूबर . Bollywood की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) को रिलीज हुए Monday को 30 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर Actress काजोल ने social media प्लेटफॉर्म पर फिल्म से जुड़ी यादें ताजा कीं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली फिल्म का पोस्टर और दूसरी में मजेदार डायलॉग, “शाहरुख ने कहा काजोल के कान में, चल बर्गर शर्गर खाते हैं शर्मा जी की दुकान में.”
काजोल ने कैप्शन में लिखा, “डीडीएलजे को 30 साल पूरे हो गए. इस फिल्म को दुनियाभर में मिले प्यार और जगह को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने इसे इतना खास बनाया. स्लाइड करें और देखें, यह कितनी दूर तक पहुंची!”
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. वहीं, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी और मंदिरा बेदी अहम किरदार में थे.
दिलचस्प बात है कि फिल्म में करण जौहर ने भी शाहरुख के दोस्त के रूप में छोटा-सा किरदार निभाया था. ‘डीडीएलजे’ राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी है, जो यूरोप में छुट्टियां मनाते हुए एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
सिमरन के पिता (अमरीश पुरी) उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे से तय कर चुके हैं, लेकिन राज परिवार को मनाने की हर मुमकिन कोशिश करता है. कहानी का रोमांच, भावनाएं और हल्का-फुल्का हास्य दर्शकों को बांधे रखता है.
‘डीडीएलजे’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड बनाए थे. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहचान बन गई, जिसने प्रेम, परिवार और संस्कृति को खूबसूरती से पेश किया था. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच आज भी उत्साह उतना ही देखने को मिलता है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. social media पर फैंस इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं, और ‘डीडीएलजे’ की यादें फिर से ताजा हो रही हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
Surya Ghar Bijli Yojana : सोलर पैनल पर सरकार दे रही ₹50,000 तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
SBI RD Scheme : हर महीने थोड़ी राशि जमा करके बनाएं बड़ा फंड, जानें कैसे
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना,` लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
AUS vs IND 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया तैयारियों पर पूर्व दिग्गज ने पूछे तीखे सवाल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दीपावली पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं