New Delhi, 12 जुलाई . फाफ डु प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को प्रिटोरिया में हुआ था. डु प्लेसिस की गिनती न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका, बल्कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है.
40 साल की उम्र पार करने के बावजूद क्रिकेट के मैदान पर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आज भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहा है.
फाफ डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में 40 साल की उम्र में इतिहास रच चुके हैं. वह एमएलसी के इतिहास में तीन शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने 8 जुलाई 2024 को टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 जून 2025 को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के विरुद्ध इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शतक जड़ा. 29 जून को 2025 को फाफ डु प्लेसिस ने एक ही सीजन में दूसरी बार शतक जड़ते हुए 103 रन की पारी खेल दी. यह मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ खेला गया था.
साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने 69 टेस्ट की 118 पारियों में 40.02 की औसत के साथ 4,163 रन बनाए, जबकि 143 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से 47.47 की औसत के साथ 5,507 रन निकले.
फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट करियर में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए, जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किए.
बात अगर टी20 करियर की करें, तो फाफ डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 50 मैच खेले, जिसमें 35.53 की औसत के साथ कुल 1,528 रन जुटाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए.
फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं.
–
आरएसजी/एएस
The post बर्थडे स्पेशल : 40 पार के बाद भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं फाफ डु प्लेसिस first appeared on indias news.
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सर्वे भवन्तु सुखिन: हिन्दू का मूल आदर्श : डॉ. कृष्ण गोपाल
दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SSC CHSL भर्ती 2025: 3131 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रंग लगाई सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट