बीजिंग, 1 जुलाई . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 30 जून को दोपहर के बाद 21वें सामूहिक अध्ययन सत्र का आयोजन किया. सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने केंद्रीय कमेटी की ओर से 1 जुलाई यानी पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के व्यापक सदस्यों का अभिवादन किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार के व्यवहार के सुधार के लिए केंद्र के 8 सूत्रीय नियम नये युग में पार्टी के प्रबंधन का प्रतीकात्मक कदम है, जिससे 18वीं सीपीसी कांग्रेस से पार्टी के प्रबंधन का समग्र स्तर उन्नत हुआ है और पार्टी व राष्ट्र कार्य के विकास के लिए मजबूत सकारात्मक ऊर्जा तैयार की गयी है.
शी चिनफिंग ने अध्ययन सत्र की अध्यक्षता में बल दिया कि हमें कार्यशैली से चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन बढ़ाना और नये युग में पार्टी के आत्म सुधार की मांग सच्चे मायने में पूरी करनी चाहिए.
उन्होंने बल दिया कि हमारी पार्टी के कंधों पर चीनी आधुनिकीकरण के भारी निर्माण कार्य हैं और शासन करने का वातावरण अत्यंत जटिल है. आत्म सुधार को कतई शिथिल नहीं होना चाहिए. अधिकारियों,खासकर वरिष्ठ अधिकारियों को आत्म सुधार में मॉडल की भूमिका निभानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में अधिकारों के प्रयोग को मानक बनाया जाना है. अधिकार सौंपने, अधिकार का प्रयोग करने और अधिकार का नियंत्रण करने का एकीकरण करना है.
उन्होंने कहा कि सख्त निगरानी और अनुशासन पार्टी के आत्म सुधार का प्रभावी उपाय है. अनुशासन व कानून के उल्लंघन की समस्याओं का सख्त निपटारा करना है. इसके साथ पार्टी की निगरानी और जनता की निगरानी को जोड़ा जाना चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शी चिनफिंग ने कार्यशैली द्वारा पार्टी के चौतरफा सख्त प्रंबधन पर बल दिया first appeared on indias news.
You may also like
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना
झाबुआ: मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया पौधारोपण