अदीस अबाबा, 20 जुलाई . अफ्रीकन यूनियन कमीशन (एयूसी) के अध्यक्ष महमूद अली यूसुफ ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की सरकार और मार्च 23 मूवमेंट (एम23) के बीच दोहा, कतर में संघर्ष समाप्ति को लेकर घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया है.
यह घोषणा ईस्टर्न डीआरसी में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
Saturday को जारी एक बयान में, यूसुफ ने इस घोषणा को पूर्वी डीआरसी और व्यापक ग्रेट लेक्स क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है.
‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, 55 सदस्यीय महाद्वीपीय संगठन के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि डीआरसी और रवांडा की सरकारों ने संवाद, समझौते और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जिस भावना का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है.
बयान में कहा गया है कि एयू सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि इस घोषणापत्र को सफलतापूर्वक लागू करते हुए डीआरसी और पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा दिया जा सके.
‘सिन्हुआ समाचार एजेंसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दस्तावेज कतर ने महीनों की शांत मध्यस्थता के बाद तैयार किया है. इसमें आगे होने वाली वार्ताओं के लिए कुछ सहमत सिद्धांतों को शामिल किया गया है. यह कोई अंतिम शांति समझौता नहीं है, लेकिन एक व्यापक समझौते की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम जरूर है.
इस दौरान, कतर के विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलअजीज बिन सालेह अल खुलैफी ने कहा कि यह घोषणापत्र दोनों पक्षों की शांतिपूर्ण समाधान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कतर इस प्रक्रिया को समर्थन देने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि डीआरसी के लोगों को शांति, विकास और स्थिरता मिल सके.
–
आरएसजी/केआर
The post डीआरसी और एम23 ने संघर्ष खत्म करने का किया ऐलान, अफ्रीकन यूनियन ने जताई खुशी appeared first on indias news.
You may also like
पानीपत में एक महिला ने दस ज्वेलर्स को ठगा
हिंडन सिविल टर्मिनल से शुरू हुई नई हवाई सेवाएं, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने किया शुभारंभ
महेश बाबू ने 'सैयाारा' फिल्म की तारीफ की, कहा- 'यह एक खूबसूरत फिल्म है'
भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटे
सड़क पर चलती कार पर गिरा बड़ा पत्थर, आगरा के तीन युवक घायल