Next Story
Newszop

भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्म करना है : शाइना एनसी

Send Push

मुंबई, 11 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया. हालांकि इस घोषणा के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया. भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हमले किए गए. भारत की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान ने हमले बंद कर दिए. शिवसेना नेता शाइना एनसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान का टारगेट सिर्फ सिविलियन ही रहे हैं, जबकि भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्म करना है.

शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू करने में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता है. पाकिस्तान को इस पर मुंहतोड़ जवाब जरूर मिलेगा. आतंकवादियों के साथ उसका समझौता है. भारत बहुत ही गंभीरता और रणनीति के तहत आतंक के खत्म करने की सोचता है, आम नागरिकों पर हमला नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया बहुत ही स्पष्ट है, जब सीजफायर है तो कोई हमला नहीं. पाकिस्तान को पता है कि तुर्की और अजरबैजान को छोड़कर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. अब समय आ गया है कि सभी देश राष्ट्रहित में एक साथ खड़े रहें.

उन्होंने कहा कि भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है. ऐसे में भारत आतंक पर प्रहार करता रहेगा. हम दुनिया की एक आर्थिक ताकत बन रहे हैं. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी दुनिया सराहना कर रही है. पाकिस्तान जिस तरीके से दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया है, उसका पूरा श्रेय देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व को जाता है.

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के हालिया पोस्ट को लेकर सियासी जगत में फिर से विवाद गहराता नजर आ रहा है. संजय राउत के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर शाइना एनसी ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि संजय राउत “मानसिक संतुलन खो चुके हैं” और बार-बार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. वह कौन होते हैं प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने वाले?

एएसएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now