ढाका, 26 जुलाई . बांग्लादेश वायुसेना के जेट विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. Saturday सुबह 13 वर्षीय जरीफ की मौत हो गई.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जरीफ ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती था. 40 प्रतिशत जलने की वजह से विशेष रूप से श्वसन तंत्र को नुकसान हुआ और उसकी मौत हो गई.
इससे पहले Friday को दो अन्य बच्चों, 13 वर्षीय अब्दुल मुसब्बिर मकिन और 10 वर्षीय अफरोज ऐमन की भी आईसीयू में मौत हो गई थी. मकिन सातवीं में पढ़ता था जबकि ऐमन चौथी की छात्रा थी.
यह हादसा 21 जुलाई को हुआ, जब बांग्लादेश वायुसेना का एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद करीब 1:30 बजे ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर जा गिरा. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों में अधिकांश बच्चे हैं.
बर्न इंस्टीट्यूट के रेजिडेंट फिजिशियन शावन बिन रहमान ने बताया कि मुसब्बिर का शरीर 70 प्रतिशत और अफरोज का शरीर 45 प्रतिशत जल गया था.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक नसीर उद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि अभी भी पांच मरीजों की हालत गंभीर है. हालांकि, कुछ राहत की खबर यह है कि दो मरीजों की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और वे अब खुद सांस ले पा रहे हैं. Saturday को चार से पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
बर्न इंस्टीट्यूट के सूत्रों के हवाले से बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र प्रोथोम अलो ने बताया कि स्थानीय विशेषज्ञ डॉक्टर सिंगापुर, चीन और भारत से आए चिकित्सा दलों के साथ मिलकर घायलों का इलाज कर रहे हैं.
भारत से आए चिकित्सा दल ने ढाका के बर्न इंस्टीट्यूट में दूसरी बार परामर्श किया. भारतीय उच्चायोग ने एक्स पोस्ट में बताया कि यह दल गंभीर रूप से घायल मरीजों के इलाज में बांग्लादेशी अधिकारियों की मदद कर रहा है.
भारतीय चिकित्सा दल ने बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और बर्न इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के साथ मरीजों की स्थिति को लेकर समीक्षा की. उन्होंने इलाज की विधियों पर विचार-विमर्श किया और भविष्य के उपचार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
इस दल का दौरा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आश्वासन का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने इस त्रासदी के बाद बांग्लादेश को हर संभव सहायता देने की बात कही थी.
–
वीकेयू/केआर
The post बांग्लादेश वायु सेना विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 appeared first on indias news.
You may also like
ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम: जानें कितने दिन पहले करें बुकिंग
आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे
मुझे शर्म आ रही... 'सैयारा' की आंधी के बाद पहली बार दिखीं अनीत पड्डा, 22 साल की एक्ट्रेस ने सादगी से चुराया दिल
मेरी गर्लफ्रेंड 15ˈ दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
धर्मांतरण में किस तरह फंसी हिंदू युवतियां…सेवानिवृत्त फौजी की बेटी; तो कोई आर्थिक तंगी का शिकार!