Next Story
Newszop

अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे दिन जबरदस्त कमाई

Send Push

Mumbai , 21 सितंबर . ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के पहले दो पार्ट ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, ऐसे में फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट उस उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश कर रहा है. रिलीज से पहले ही फिल्म के एडवांस टिकट की बिक्री खूब देखने को मिली.

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने ओपनिंग डे पर ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके चलते यह इस साल की अक्षय कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

इससे पहले उनकी ‘हाउसफुल 5’ ने 23 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन Saturday को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. Saturday को फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका दो दिन का कुल कलेक्शन 32.75 करोड़ रुपए हो गया है.

‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को सामने लाती है, जिसमें एक भ्रष्ट कारोबारी गरीब किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश करता है. अक्षय कुमार का किरदार इस केस में शुरुआत में गलत पक्ष में खड़ा होता है, और वहीं से कहानी में मोड़ आता है.

कोर्ट रूम में उसका सामना अरशद वारसी से होता है, जो फिल्म में अपने पुराने ‘जॉली’ अवतार में लौटे हैं. दोनों के बीच बहसें, नैतिक सवाल, और जोरदार एक्टिंग ही इस फिल्म को दिलचस्प बनाती है.

फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो इस सीरीज के पहले दो पार्ट भी बना चुके हैं. उन्होंने इस बार भी अपनी स्क्रिप्ट और निर्देशन से दर्शकों को बांधकर रखा है.

इसके साथ ही, फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास, राम कपूर और बृजेन्द्र कला जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने कहानी को और मजबूत बना दिया है.

गजराज राव ने भ्रष्ट कारोबारी के रोल में जबरदस्त छाप छोड़ी है, जबकि सौरभ शुक्ला एक बार फिर न्यायाधीश के किरदार में लोगों के दिलों में छाप छोड़ गए.

पीके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now