Mumbai , 24 सितंबर . Actress रश्मिका मंदाना और Actor विजय देवरकोंडा के बीच रिश्ते की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. social media पर उनके फैंस भी इस विषय पर लगातार बात करते रहते हैं. Wednesday को इन चर्चाओं को एक और कारण मिल गया, जिससे फैंस फिर से इस विषय पर बात कर रहे हैं.
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने Wednesday को अपनी इंस्टा स्टोरी में विजय देवरकोंडा की मां की तस्वीर साझा की है. इसमें उन्होंने Actor की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
आज यानी Wednesday को विजय देवरकोंडा की मां माधवी देवरकोंडा का जन्मदिन है. इस मौके पर रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में विजय देवरकोंडा की मां की उनके पैट स्टॉर्म के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारी हैप्पी पिल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इस फोटो के साथ ही उन्होंने एक सूरजमुखी और सफेद दिल की इमोजी शेयर की है. इस स्टोरी को देखने के बाद एक बार फिर से ये अटकलें तेज हो रही हैं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना रिलेशनशिप में हैं.
वह बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘थामा’ में दिखाई देंगी. इसकी चर्चा काफी समय से है. मेकर्स ने आज इसका एक पोस्टर जारी किया है. इसके पोस्टर पर लिखा है, “ओ स्त्री परसो आ रही है.” फिल्म के नए पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है, बांद्रा किला (एम्फीथिएटर) में एक विशेष लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें…इस दीपावली, एक खूनी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में आ रही है.”
यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी-लव स्टोरी है. इसे इसी दीपावली पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास ‘कॉकटेल 2’ भी है. इसमें शाहिद कपूर और कृति सैनन भी उनके साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग इटली में चल रही है. इसकी कुछ तस्वीरें रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में साझा की थीं. इस फिल्म में वे पहली बार Bollywood स्टार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. शाहिद के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
Home Clean Tips- क्या हमेशा आपका घर बिखरा हुआ और गंदा रहता हैं, ऑर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Gas Cylinder Tips- गैस सिलेंडर फटने पर मिलता हैं इतना मुआवजा, जानिए इसका प्रोसेस
आज का मौसम 04 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, राजस्थान के भारी बारिश का अलर्ट... वेदर अपडेट
Rajasthan weather update: प्रदेश के 27 जिलों के लिए अब जारी हुआ है ये अलर्ट, लोगों को दे दी गई है ये सलाह
2000 साल में पहली बार यहाँ` मिला` दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत