नई दिल्ली, 4 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल करने का अनुरोध किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए गठबंधन को इंडिया महागठबंधन हराने वाली है. एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय तेजस्वी यादव लेंगे, महागठबंधन में जितने लोग शामिल होगें, हम उतने ही मजबूत होंगे. इंडिया गठबंधन 243 सीटों पर काम कर रही है. हम सब मिलकर एनडीए गठबंधन को आने वाले चुनाव में हराएंगे.
वहीं, सीईसी ज्ञानेश कुमार के द्वारा दिए बयान कि बिहार में मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया अच्छे से चल रही है तय समय पर पूरा हो जाएगा. इस पर मनोज कुमार ने सवाल किया कि क्या यह सत्यापन करने का सही समय है. सरकार ने सर्वे करवाया और इसमें पता चला कि बिहार में इनकी सरकार बनने वाली नहीं है. ऐसे में एनडीए सरकार ने चुनाव आयोग का सहारा लिया है. संविधान में हर भारतीय को वोट करने का अधिकार दिया है. कांग्रेस बिहार के मतदाताओं की आवाज बनेगी.
वहीं,भाजपा नेत्री कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी में प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए नुकसान को लेकर भाजपा के दो नेता आपस में ही भिड़ गए. कंगना रनौत ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, मंडी की देखभाल वह कर सकती हैं.
इस पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एक ही पार्टी के नेता आपस में ही सवाल-जवाब कर रहे हैं. अगर कांग्रेस पार्टी सवाल उठाती तो विपक्ष के होने के नाते हम गलत हो जाते. असल में भाजपा के लोगों से जनता ऊब चुकी है, यह लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के सिवाय जनता के हित में कोई काम नहीं करते हैं.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा